fbpx
वाराणसी

International Yoga Day : ‘हर घर आंगन योग’ की थीम पर घरों से लेकर सार्वजनिक पार्कों तक लोगों ने किया योग

वाराणसी : 09वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार (Wednesday) को आदि योगी बाबा भोले की नगरी काशी में घरों से लेकर सार्वजनिक पार्कों, बाबा विश्वनाथ धाम,गंगा घाटों तक लोग पूरे उत्साह के साथ हर घर आंगन योग की थीम पर योग करते दिखाई दिये। योगाभ्यास के बाद लोगों ने योग को अपने रोजमर्रा के जीवन में शामिल करने का संकल्प लिया। योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम बाबा विश्वनाथ धाम में आयोजित किया गया।

बाबा धाम में जिले के जनप्रतिनिधियों,मंत्रियों,प्रशासनिक अफसरों के साथ विशिष्ट और आमजनों ने भी योग किया। इसके लिए काशी विश्वनाथ धाम में पहले से ही तैयारी की गई थी। धाम में 1 हजार से अधिक लोगों ने प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’,पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी,महापौर अशोक तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य,मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम के साथ मंदिर चौक में पूरे उत्साह के साथ योग किया।

मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ने सभी अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योग दिवस पर बीएलडब्ल्यू में महाप्रबंधक की देखरेख में कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपने परिजनों के साथ योग किया। सभी ने संकल्प लिया कि वह रोजाना आधा घंटे अब योग जरूर करेंगे।

बीएचयू के कुलपति प्रो.सुधीर जैन के नेतृत्व में मालवीय भवन से लेकर विश्वविद्यालय के अलग-अलग मैदानों में शिक्षक और छात्र (student) योग करते नजर आए। पुलिस (Police) लाइन में पुलिस (Police) कमिश्नर मुथा अशोक जैन की अगुवाई में पुलिस (Police) कर्मियों ने योग किया। इसी तरह से 34वीं व 36वीं वाहिनी पीएसी, 11 एनडीआरफ, 95 बटालियन सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) और 39 जीटीसी के जवान भी योग साधना करते दिखे। गंगा किनारे दशाश्वमेध घाट, सिंधिया घाट, नमो घाट, अस्सी घाट, रविदास घाट, राजघाट आदि घाटों पर भी विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ लोगों ने योगासन किया।

इसी क्रम में थाना दशाश्वमेध में योगा दिवस मनाया गया. जिसमें पुलिस (Police) कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। दरोगा मधुकर सिंह ने योगाभ्यास कराया। योग दिवस पर दशाश्वमेध के पास बजड़े पर लोगों ने योगाभ्यास किया। उनकी सुरक्षा में जल पुलिस (Police) मुस्तैद रही।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर गोवर्धन पूजा समिति की ओर से नमोघाट पर आयोजित योग कार्यक्रम का शुभारंभ शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद यादव के नेतृत्व में इंजीनियर अशोक यादव,अशोक यादव,मुरली, विजय यादव, लाल बचन, अमन गुप्ता,पूजा मौर्य, बिंदु यादव, नागेंद्र यादव सहित पॉच सौ लोगों ने भागीदारी की।

Back to top button