चंदौली। अलीनगर थाना के बिलारीडीह के पास बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इसमें स्कूटी सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पोता गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
नेगुरा गांव निवासी लालबहादुर मौर्या (40 वर्ष) अपनी मां नगीना देवी (70 वर्ष) और पुत्र शिवम मौर्य (8 वर्ष) को स्कूटी से लेकर वाराणसी से गांव जा रहे थे। जैसे ही बिलारीडीह के समीप पहुंचे, तभी हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं गंभीर चोट लगने की वजहसे नगीना व लालबहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल बालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।