fbpx
प्रयागराजराजनीतिराज्य/जिला

यूपी आने के नाम पर ही बाहुबली को हाई ब्लड प्रेशर, कर डाली यह मांग

प्रयागराज। देश के अलग-अलग राज्यों की जेलों में बंद यूपी के बाहुबली प्रदेश में आना ही नहीं चाहते। मुख्तार अंसारी के बाद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद ने भी सुनवाई के लिए यूपी आने से मना कर दिया है। दरअसल वकील ने इसके लिए पूर्व सांसद के स्वास्थ्य का हवाला दिया है और बजरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग मुकदमें की सुनवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः बाहुबली विधायक को तो नहीं सता रहा यूपी पुलिस का रहा डर, दिया बीमारी का हवाला

अतीक अहमद सुप्रीम कोर्ट के 23 अप्रैल 2019 के आदेश से गुजरात के अहमदाबाद जेल में बंद हैं। बाहुबली ने भी अपनी जान का खतरा बताया है। राजनीतिक विरोधियों और पुलिस के अधिकारियों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उनको आपराधिक मामले की सुनवाई के लिए प्रयागराज आना है। लेकिन वकील ने गंभीर बीमारी और प्रयागराज से अहमदाबाद की 1450 किलोमीटर दूरी का हवाला देते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनावाई की बात कही है। बताया गया है कि बाहुबली किडनी और रीढ़ की हड्डी की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। इसके साथ शुगर टाइप वन का गंभीर रोगी और हाई ब्लड प्रेशर के भी मरीज हैं। इसी आधार पर नैनी से अहमदाबाद हवाई सेवा के जरिए स्थानांतरित किया गया था।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!