चंदौली। रिश्वत के देन-लेन में शामिल एसपी आफिस के बड़े बाबू और यातायात विभाग के मुख्य आरक्षी के खिलाफ सदर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। दोनों पुलिसकर्मियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।
पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने 14 सेकेंड के वायरल वीडियो का हवाला देते हुए डीजीपी को पत्र लिखा था, जिसमें मुख्य आरक्षी महेश शुक्ला एसपी आफिस से प्रधान लिपिक विजय प्रताप सिंह को रिश्वत देते नजर आया था। हालांकि वीडियो विगत 12 जून का बताया जा रहा है। एसपी ने सीओ से इसकी जांच कराई और दोष सिद्ध होने पर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। बाद में सदर कोतवाली में धारा 7/8 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया गया। पुलिस कप्तान के इस सख्त कदम से महकमे में खलबली मची हुई है।