fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली डिप्टी आऱएमओ पर भ्रष्टाचार के आरोप में एफआईआर, मची खलबली

चंदौली। धान खरीद में भ्रष्टाचार को लेकर किसान व अधिवक्ता शुरू से ही लामबंद हैं। बुधवार को वकीलों ने सर्विस रोड पर चक्काजाम कर दिया। उनके आंदोलन के सामने पुलिस को झुकना पड़ा। भ्रष्टाचार के आरोप में डिप्टी आरएमओ अनूप कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। इससे खलबली मची है।

क्षेत्र के पड़या निवासी अमित कुमार सिंह ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि वे २९ दिसंबर को नवीन मंडी में धान बेचने के संबध में बात करने के लिए गए थे। उस दौरान हमारे साथी संजय कुमार सिंह भी मौजूद थे। धान बेचने के बाद अंगूठा लगवाने के लिए कहा। इस पर डिप्टी आरएमओ ने कहा कि अंगूठा ऐसे नहीं लगता है। इसके लिए २० हजार रुपये देने होंगे। इससे इनकार करने पर कर्मचारियों के साथ मिलकर धक्का देकर हम लोगों को वहां से बाहर निकाल दिया गया। वहीं मेरे पांच हजार और संजय सिंह से आठ हजार रुपये और मोबाइल छीन लिए गए। मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए धान पर मोबाइल फेंक दिया। इसके बाद जिले के अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने डिप्टी आरएमओ के साथ ही मृदुल उपाध्याय, सौरभ श्रीवास्तव, विकास व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सदर कोतवाल शेषधर पांडेय ने बताया कि डिप्टी आरएमओ समेत चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसकी विवेचना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!