fbpx
ख़बरेंमिर्ज़ापुरराज्य/जिला

कालीन भैया के शहर मिर्जापुर में फूंका फिल्म स्टार सैफ अली खान का पुतला

मिर्जापुर। अमेजॉन प्राइम पर रिलीज वेब सीरीज तांडव का मिर्जापुर में विरोध शुरू हो गया है। हिंदू देवी देवताओं को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने फिल्म के मुख्य किरदार अभिनेता सैफ अली खान का पुतला फूंका। साथ ही वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। कहा देश की सबसे बड़ी आबादी की आस्था पर चोट पहुंचाने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

जिला संयोजक अमित श्रीनेत ने कहा कि तांडव वेब सीरीज के जरिए देवी देवताओं को अपमानित करने का काम किया गया है। जिसको इस देश का हिंदू समुदाय कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाले सैफ अली खान की आने वाली सभी फिल्मों का समस्त हिंदू समुदाय बहिष्कार करेगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द तांडव बेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाया जाए। कहा कि अगर इस वेब सीरीज पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में समस्त हिंदू समुदाय बड़े आंदोलन और उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। कहा की समुदाय विशेष को टारगेट करने का प्रचलन बॉलीवुड में बढ़ता जा रहा है इसका विरोध जरूरी है। पुतला दहन करने वालों में प्रमुख रूप से सुनील सिंहय हेमंत सिंहय अंशु गुप्ता, अभय सिंह, विवेक बरनवाल आदि शामिल रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!