fbpx
चंदौली

चंदौली : प्रिंसिपल ने फीस को लेकर परीक्षा देने से रोका तो डीएम के यहां गुहार लगाने पहुंचे बच्चे, निजी स्कूल की मनमानी

चंदौली। चंदौली नगर के शास्त्री नगर स्थित ब्लॉसम एकेडमी के प्रधानाचार्य पर दर्जन भर से अधिक छात्रों के अभिभावकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिभावकों का आरोप है कि गुरुवार को प्रधानाचार्य ने राइट टू एजुकेशन के तहत स्कूल में एडमिशन लेने वाले छात्रों को बाहर निकाल दिया, और प्रत्येक छात्रों से 1,800 रुपये फीस की डिमांड भी की। फीस न देने पर परीक्षा देने से भी रोक दिया गया।

स्कूल प्रबंधन की मनमानी से परेशान अभिभावक डीएम आवास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, तो डीएम की सूचना पर बीएसए अधिकारी सत्येंद्र सिंह भी वहां आए और अभिभावकों की बात सुनकर उन्हें समझा बुझाकर वापस स्कूल भेज दिया। साथ ही स्कूल संचालक को कड़ी चेतावनी भी दी गई।

डीएम आवास पर पहुंचे छात्र सरफराज अहमद के पिता ने बताया कि प्रधानाचार्य के द्वारा फीस की डिमांड की जा रही थी। इसी के चलते बच्चों को परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया। अभिवावकों का ये भी आरोप है कि कि स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा पिछले कई दिनों से लगतार छात्रों को फीस के लिए परेशान किया जा रहा था।

गुरूवार को स्कूल पहुंचने पर छात्रों को परीक्षा हाल में जाने से रोक दिया गया। मौके पर पहुंचे बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल संचालक से बात हुई है। छात्रों और अभिवावकों को समझा बुझाकर वापस स्कूल भेज दिया गया है। साथ ही स्कूल संचालक को कड़ी चेतावनी भी दी गई है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!