fbpx
वाराणसी

वाराणसी में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली दवाओं का सप्लाई करने वाली गैंग का खुलासा, सरगना गिरफ्तार

वाराणसी। उत्तर प्रदेश STF की वाराणसी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्रांडेड दवाओं के नाम की नकली दवाओं की सप्लाई करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। नकली दवाओं का सप्लाई करने वाले सरगना का नाम अशोक कुमार बतााय जा रहा है। अभियुक्त के कब्जे से 4लाख से ज्यादा कैश और कई ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाएं बरामद हुई है, जिसकी कीमत 7.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

ड्रग इंस्पेक्टर अमित बंसल ने बताया कि लहरतारा के साथ ही सिगरा थाना क्षेत्र में नकली दवा बनाने की कंपनी की शिकायत पर छापेमारी की गई। प्रथम दृष्टया पकड़ी गई दवा की कीमत करोड़ो में हैं। दवाओं को सील कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बुलन्दशहर निवासी गैंग सरगना अशोक कुमार हिमाचल प्रदेश से ब्रांडेड कंपनियों के नाम की नकली दवाएं बनवाकर वाराणसी में अवैध तरीके से भंडारण करता था। अशोक नकली दवाओं को वाराणसी सहित पूर्वांचल के अन्य जनपदों के साथ-साथ पटना, गया, पूर्णिया बिहार, कोलकाता पश्चिम बंगाल, हैदराबाद आंध्र प्रदेश में सप्लाई करने का कम करता था।

एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने आरोपी अशोक को सिगरा स्थित चर्च कालोनी से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मंडुआडीह स्थित गोदाम से नकली दवाओं की 300 पेटी चार लाख चालीस हजार रुपये नगद, कूटरचित बिल और अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं। गिरफ्तार अभियुक्त से गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पुछताछ की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!