fbpx
चंदौलीचुनाव 2024

Loksabha Election 2024 : प्रेक्षक ने मुगलसराय तहसील के बूथों का लिया जायजा, कमियों को दूर करने का दिया निर्देश

चंदौली। चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षक ने मंगलवार को मुगलसराय विधानसभा के बूथों का जायजा लिया। इस दौरान बूथों पर कमियां मिलीं। प्रेक्षक ने एसडीएम के निर्देशित किया कि समय रहते कमियों को दूर करा लें। ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

प्रेक्षक मुगलसराय के दुलहीपुर में बनाए गए मतदान केंद्र पहुंची। उन्होंने मतदान केंद्र का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी। कक्ष में प्रकाश की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा आदि का अवलोकन किया। कमियां मिलने पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द कमियों को दूर करा लें। निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी के साथ काम करें। इस दौरान एसडीएम विराट पांडेय,  तहसीलदार के साथ ही कोतवाल समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Back to top button