fbpx
वाराणसी

वाराणसी : बिजली कर्मियों की हड़ताल, आम जनता दिखी लाचार, गहराया पेयजल का संकट

वाराणसी। बिजली कर्मियों की हड़ताल के चलते शहर के कई क्षेत्रों में शनिवार को पानी और बिजली आपूर्ति को लेकर हाहाकार सा मच गया। यहां तक शहरों के कई सुलभ शौचालय की टंकी में एक बूंद पानी नहीं बचा। इस वजह से सामुदायिक शौचालयों तक में तालाबंदी कर दी गई। कुछ क्षेत्रों में बिजली नहीं कटी है, पर यहां भी लोग बिजली कटने के डर से पानी का स्टॉक कर रहे हैं।

कैंट स्टेशन के सामने 40 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे नाराज लोगों ने धरना शुरू कर दिया है। इस बीच कैंट थाने की पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, मगर स्थानीय लोग बिजली विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। कैंट रेलवे स्टेशन के ठीक सामने समूह बनाकर लोग धरने पर बैठ गए।

दूसरी ओर, कॉलोनियों के घरों में पानी सप्लाई न हो पाने से लोगों को नगर-निगम के टैंकर का इंतजार करना पड़ रहा है। या फिर स्कूलों या बड़े संस्थानों के जनरेटर पर निर्भर हैं। पांडेयपुर और लहरतारा समेत कई जगहों पर तो स्थानीय लोगों ने ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों की नाराजगी के आगे पुलिस भी लाचार दिखी, और समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया।

डीएम ने ट्वीट करके लिखा- ‘बिजली हड़ताल के दौरान विद्युत सब स्टेशनों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आज बिजली विभाग की हड़ताल को देखते हुए 132 के0 वी0 उपकेंद्र विद्युत राजा तालाब वाराणसी निरीक्षण कर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश हैं।

जिले में बिजली कर्मिंयों ने हड़ताल पर जाने के साथ ही अपने फोन भी बंद कर दिए हैं।व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके उसके लिए जिले के बिजली उपकेंद्रों पर प्रशासनिक अधिकारियों के नाम और नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे कि आम जनता इनसे बात करके अपनी समस्या बता सकें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!