Chandauli News : अवैध निर्माण पर चला वीडीए का बुलडोजर, सड़क किनारे पक्का निर्माण ढहवाया, मची खलबली

चंदौली। पीडीडीयू नगर के शाहकुटी के समीप सड़क किनारे अवैध रूप से कराए गए निर्माण को वीडीए ने शनिवार को जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त करा दिया। इससे खलबली मच गई। रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत को संज्ञान लेते हुए वीडीए ने कार्रवाई की। इससे खलबली मची रही।
शाहकुटी में सड़क के किनारे अवैध रूप से पक्का निर्माण करा लिया गया था। मोहल्लेवालों ने वाराणसी विकास प्राधिकरण में इसकी शिकायत की थी। इस पर वीडीए हरकत में आया। अधिकारियों की टीम ने पिछले दिनों आकर मौका-मुआयना किया था। शनिवार को वीडीए की प्रवर्तन टीम स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन लगाकर अवैध रुप से कराए गए निर्माण को ढहवा दिया गया। स्थानीय राजकिशोर सिंह ने बताया कि रास्ते के लिए वीडीए में प्रार्थना पत्र दिया था। वीडीए ने जांच कर इसको लेकर कार्रवाई की। फरिदा बेगम व अन्य ने बताया कि २०१६ से ही रास्ते पर अवैध रूप से कब्जा था। इसको लेकर कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया। काफी दिनों बाद कार्रवाई हुई, लेकिन संतुष्ट हैं।