fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

चंदौली के इस डिग्री कालेज में शुरू होगी पढ़ाई, छात्रों को करना होगा यह काम

 

चंदौली। कोविड टीकाकरण के साथ ही एक अच्छी खबर यह आ रही है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में पठन-पाठन भी शुरू होने जा रहा है। पीडीडीयू नगर में संचालित लाल बहादुर शास़्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 18 जनवरी से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। हालांकि इस व्यवस्था का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर दो प्रतियों में महाविद्यालय में जमा करना होगा। इसके बाद ही वह कक्षा में बैठ सकेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सुरेंद्र मिश्र ने बताया कि सहमति पत्र के लिए छात्र-छात्राएं अपने प्राध्यापक के संपर्क कर सकते हैं या महाविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बताया कि कोविड प्राविधानों का पूरी तरह से पालन कराया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!