
चंदौली। सैयदराजा क्षेत्र के काजीपुर गांव में शनिवार की सुबह नहर किनारे मृत कौवा देख ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका से सहम गए। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और कौवा का पोस्टमार्टम कराने की मांग करने लगे। स्वास्थ्य टीम को भी सूचना दे दी गई है।
काजीपुर गांव में सुबह लोग टहलने निकले तो नहर किनारे मरा कौवा देख सहम गए। देखते ही देखते बात पूरे गांव में फैल गई और काफी लोग जुट गए। ग्रामीणों ने तत्काल 112 नंबर पर फोन कर इसकी जानकारी दी साथ ही स्वास्थ्य टीम को भी सूचित किया। 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को हिदायत दी कि कोई भी कौवा के पास न जाए। पुलिसकर्मियों ने भी स्वास्थ्य टीम के बात कर मौके पर आने को कहा। वहीं ग्रामीण कौवा का पोस्टमार्टम कराने की मांग करने लगे ताकि बर्ड फ्लू से जुड़ी सभी तरह की आशंकाओं का समाधान हो सके।