fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

शिक्षा मंत्री ने बताया कब होंगे बोर्ड एग्जाम, छात्र बोले तैयार नहीं हैं हम, किसानों की तरह करेंगे आंदोलन

रिपोर्टः खुशी सोनी

चंदौली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कोरोना महामारी के बीच बोर्ड परीक्षा को लेकर तस्वीर कुछ साफ की है। बताया कि सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम चार मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगे। जबकि प्रायोगिक परीक्षाएं एक मार्च के शुरू की जाएंगी। सिलेबस को 30 फीसद तक घटाया गया है। उन्होंने आनलाइन और आफलाइन कक्षाएं संचालित करते रहने के भी निर्देश दिए हैं। सिलेबस घटाने का फैसला कोरोना महामारी की वजह के पठन-पाठन में हुई लेटलतीफी के चलते लिया गया है।


हालांकि सीबीएसई बोर्ड के छात्रों का कहना है कि वे अभी बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार नहीं हैं। कई छात्रों ने ट्वीट कर केंद्रीय शिक्षा मंत्री तक अपनी बात पहुंचाई है। लिखा है कि आनलाइन पढ़ाई उतनी फायदेमंद नहीं है कि परीक्षा के लिए तैयारी हो सके। छात्रों ने परीक्षा स्थगित करने की भी मांग की है। एक छात्र ने तो लिखा है कि यह साल छात्रों के लिए काफी कठिन रहा है। अधिकांश अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सके। सभी छात्र अनुरोध कर रहे हैं कि परीक्षा स्थगित करा दी जाए। अन्यथा छात्र भी किसानों की तरह आंदोलन शुरू कर देंगे। पीडीडीयू नगर के भी बोर्ड परीक्षार्थियों के बात की गई तो उन्होंने परीक्षा स्थगित करने की मांग की। कहा छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!