जिला निर्वाचन कार्यालय ने शुरू की मतदान केंद्रों की पहचान आगे होगा यह काम

चंदौली। पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटे जिला निर्वाचन कार्यालय ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइड लाइन के आधार पर पिछले चुनाव के दौरान बूथों पर हुई घटनाओं को आधार बनाकर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए जाएंगे। निर्वाचन कार्यालय एक सप्ताह के अंदर ऐसे केंद्रों की सूची आयोग को भेज देगा।
शासन की तैयारियों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मार्च अथवा अप्रैल माह में चुनाव कराए जा सकते हैं। निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के साथ ही मतदान केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। निर्वाचन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जिले में संवेदशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के निर्धारण में जुट गए हैं। मानक के अनुसार मतदाताओं की संख्या, पिछले चुनावों में हुई घटनाएं, बूथ कैप्चरिंग समेत अन्य बिंदुओं को आधार बनाया गया है। विभाग की ओर से एक सप्ताह के अंदर आयोग को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। पंचायत चुनाव के दौरान इन केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी कैलाश यादव ने बताया कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित किया जा रहा है। एक सप्ताह में इसका निर्धारण कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों व आयोग को भेजी जाएगी।