fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : घर से लातपता वृद्ध का कैली गंगा घाट पर मिला शव, परिजनों में कोहराम, छानबीन में जुटी पुलिस

चंदौली। अलीनगर थाना के कैली गंगा घाट पर बुधवार को 70 वर्षीय वृद्ध का शव मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई। वहीं परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों के अनुसार वृद्ध मंगलवार से ही घर से लापता थे।

 

सदर कोतवाली क्षेत्र के कोडरिया गांव निवासी सवरू राम 65 वर्ष मंगलवार को घर से अचानक गायब हो गए। परिजन उन्हें ढूंढ रहे थे। इसी बीच बुधवार की अलसुबह इनका शव कैली गंगा घाट पर मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इनके जेब से मिले मोबाइल नंबर से इनकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार एक वर्ष से इनकी दिमागी हालत खराब होने के कारण इधर-उधर निकल जा रहे थे। मौत के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है। घटना के बाद पत्नी उर्मिला देवी,पुत्र धर्मेंद्र,रविंद्र पुत्री सुनीता,अनीता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Back to top button