fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सीएम चंदौलीवासियों को देंगे मेडिकल कालेज की सौगात, आगमन में तैयारी जोरों पर, डीएम ने सभास्थल का लिया जायजा

चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपदवासियों को नवनिर्मित बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज की सौगात देंगे। सीएम का आगमन नौ मार्च को प्रस्तावित है। ऐसे में जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बुधवार को नौबतपुर में सभास्थल का जायजा लिया। इस दौरान तैयारी देखी। साथ ही जरूरी निर्देश दिए।

डीएम ने बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर सभी बिंदुओं सभास्थल, पार्किंग स्थल और हैलीपैड आदि व्यवस्थाओं के बाबत अधिकारियों से वार्ता की। उन्होंने कार्यदाई संस्था तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां निर्धारित समय में पूरा करें। जनसभा में आने वाली जनता की सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाए। उनको बैठने, पीने का पानी, पुरुष,  मोबाइल शौचालय समेत अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Back to top button