ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत, साथी की हालत गंभीर

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुरवा सिंघीताली के पास शुक्रवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकराने के बाद एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

पवन पांडे पुत्र राजबहादुर पांडे निवासी बेझिया, थाना मोहनिया (बिहार) अपने साथी अभिषेक पांडे पुत्र शिवपूजन पांडे के साथ बाइक से वाराणसी से घर जा रहे थे। जैसे ही दोनों सिंघीताली के पास पहुंचे तभी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में पवन पांडे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक पांडे गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

सूचना मिलते ही जफरपुरवा चौकी प्रभारी गिरीश राय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर लगने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उसकी तलाश कर रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!