fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : चंदौली से खाद लेकर जा रहे थे बिहार, पुलिस ने पकड़ा, चार पर मुकदमा

चंदौली। जिले में इस समय खाद की किल्लत है। यूरिया के लिए किसान भटक रहे हैं, लेकिन कई खाद विक्रेता चंदौली की खाद की कालाबाजारी बिहार में कर रहे हैं। सैयदराजा पुलिस ने शुक्रवार को नौबतपुर बार्ड से पिकअप पर लदी ४५ बोरी खाद पकड़ी। जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे की ओर से बिहार निवासी चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

 

पिकअप से 45 बोरी भारत यूरिया आईपीएल ब्रांड बरामद की गई। वाहन में सवार लोगों से पूछताछ की गई तो बताया कि खाद उन्होंने मेसर्स संजय फर्टिलाईजर जरखोर कलां से खरीदी थी। अपने उपयोग के लिए बिहार राज्य स्थित अपने गांव ले जा रहे थे। किन्तु उनके पास उर्वरक खरीद की कोई रसीद नहीं थी। उक्त के दृष्टिगत बिहार प्रांत के भभुआ जिले के बतेरी गांव निवासी शानु कुमार पुत्र नन्द सिंह, राजेश कुमार पुत्र बिहारी बिंद, चैनपुर के भुआलपुर निवासी महेंद्र सिंह यादव के साथ ही मेसर्स संजय फर्टिलाईजर, जरखोर के प्रोपराइटर संजय सिंह के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के सेक्शन 3/7 के तहत सैयदराजा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि उर्वरक की तस्करी एवं कालाबाजारी पर जिला प्रशासन की ओर से लगातार नजर रखी जा रही है। किसी भी असामाजिक तत्व के ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!