fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा के ट्रांसफर से अधिवक्ता गदगद, ढोल, नगाड़े के साथ निकाला जुलूस, खुशी में बांटी मिठाई

चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम पीपीर मीणा से स्थानांतरण से चकिया बार एसोसिएशन के अधिवक्ता काफी गदगद हैं। गुरुवार को बैठक कर शासन के फैसले पर खुशी जताई। एक दूसरे को मिठाई खिलाई और ढोल तथा नगाड़े के साथ नगर में जुलूस भी निकाला। कहा एसडीएम पीपी मीणा के रहते बार और बेंच के मध्य समन्वय स्थापित नहीं हो पा रहा था। पूर्व में वकीलों और पीपी मीणा के बीच लंबे समय तक तनातनी चली थी।


चकिया बार एसोसिएशन की बैठक उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष द्वय हरिशंकर सिंह, अरुण त्रिपाठी की माजूदगी में हुई। चकिया एसडीएम का स्थानांतरण अन्य जनपद मे होने से अधिवक्तागण गदगद नजर आए। मिठाई वितरित की गई। नगर में भव्य जुलूस निकाला गया। चंदौली बार के अधिवक्ताओं ने भी इसमें हिस्सा लिया। इस अवसर पर चकिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश नारायण तिवारी, अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता परिषद के वाराणसी मंडल अध्यक्ष तथा चकिया बार एसोसिएशन द्वारा संचालित आदित्य नारायण पुस्तकालय के अध्यक्ष मारूति नंदन आनंद, महामंत्री संतोष चौरसिया, लाल जी सिंह, शिव प्रसाद सिंह, मणिशंकर पाण्डेय, राजदेव सिंह, रविन्द्र पाण्डेय, महेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश पाठक, नरेन्द्र लाल आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!