fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौली: मदरसा में लगी मतदाता जागरुकता पाठशाला, छात्रों को दिलाई शपथ

चंदौली। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने की कवायद में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। इसी क्रम में धानापुर स्थित मदरसा मिस्बाहुल उलूम में मंगलवार को मतदान की पाठशाला लगी। स्वीप आईकान ऱाकेश यादव रोशन ने मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई। उनसे अभिभावकों को मतदान के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने की अपील की गई।
स्वीप आईकान ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जाति, धर्म से ऊपर उठकर मतदान करना जरूरी है। हर पांच साल के बाद लोकतंत्र का महापर्व आता है। देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी को इसमें अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। जिले में सातवें चरण में सात मार्च को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। एक अच्छे जनप्रतिनिधि, अच्छी सरकार और देश के विकास के लिए सभी को लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान देना चाहिए। बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। दिव्यांग, अशक्त व बुजुर्ग मतदाताओं की सहूलियत के लिए  घर बैठे मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। उनसे पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराया जाएगा। कहा कि मतदान के दौरान कोरोना से बचाव के लिए बूथों पर सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए जाएंगे। इसलिए बिना किसी शंका के लोग मतदान जरूर करें।

Back to top button
error: Content is protected !!