fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः ग्रामीणों की तकलीफ को सरकार और अधिकारियों तक पहुंचाएंगे बीजेपी के ये नेता

चंदौली। सकलडीहा विधान सभा के चहनियां क्षेत्र के जमालपुर गांव में बुधवार को जनचाौपाल के जरिए भाजपा विधान सभा प्रभारी सूर्यमुनि तिवारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। गांव के लोगों ने पुल से काली मंदिर तक सोलर लाइट, गांव के बीमार रामभजन राम के इलाज का पूरा खर्च उठाने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। भाजपा नेता समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया। इसके बाद सरौली व महमदपुर में भी जनचैपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू हुए।


सूर्यमुनि तिवारी ने कहा कि भाजपा हाईकमान के निर्देश पर गांव-गांव जनचाौपाल लगाकर समस्याएं सुनने और तत्काल अधिकारियों के जरिए उनके निदान की पहल शुरू की गई है। भाजपा सरकार का यही उद्देश्य है कि गांव में ग्रामीणों की समस्याओं को दूर किया जाए। ताकि लोगों की जिंदगी और आसान हो सके। गांवांे में नाली,खड़ंजा, पानी, नहर, बिजली आदि से जुड़ी जो भी समस्याएं हंै उन्हें जल्द दूर कराने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर मुख्तार मास्टर, मुस्ताक अहमद, रामराज यादव, रामाज्ञा मास्टर, शोभनाथ सिपाही, बाबूराम यादव, अवधेश मिश्रा, कमरुद्दीन खान, सुरेंद्र यादव, बनारसी यादव, कांता राम, बबलू आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!