fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः घातक ब्रुसेल्ला की रोकथाम को टीकाकरण अभियान शुरू, 66 हजार को लगेगा टीका

चंदौली। पशुओं में होने वाली बीमारी ब्रुसेल्ला की रोकथाम की कवायद शुरू कर दी गई है। पशुपालन विभाग की 36 टीमें टीकाकरण अभियान चलाएंगी। सकलडीहा ‌‌स्थित पशु अस्पताल पर पहुंचे ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह और सीवीओ डा. एके वैश्य ने अभियान की शुरुआत की। टीमों के प्रभारियों को निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण का कार्य पूर्ण करें।

डा. एके वैश्य ने बताया कि चार माह से आठ माह की बछिया और पड़िया को ब्रुसेल्ला का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी नौ विकास खंडों में 36 टीमों का गठन किया गया है। बताया कि शासन से मिले लक्ष्य 66330 के सापेक्ष नौगढ़ में 4500, चकिया में 6900, शहाबगंज में 6300, सदर में 9630, नियामताबाद में 8100, बरहनी में 4600, सकलडीहा में 10300, चहनियां में 7200 और धानापुर में 8800 टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों व पैरावेट्स को ईमानदारी के साथ दायित्वों के निर्वहन के निर्देश दिए। बोले, निर्धारित अवधि तक हर हाल में लक्ष्य पूरा होना चाहिए। ऐसे पशुओं को चिह्नित कर टीका लगाया जाए। ताकि पशुओं को इस खतरनाक बीमारी से बचाया जा सके। कहा कि अभियान की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी। विभाग की मंशा है कि हर पशु इस बीमारी से महफूज रहे।

जीवाणुजनित बीमारी है ब्रुसेलोसिस
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. एके वैश्य ने बताया कि ब्रुसेलोसिस जीवाणु जनित बीमारी है। इसके असर से पशुओं अंतिम समय में गर्भपात हो जाता है। इससे पशुपालकों को आर्थिक क्षति होती है। वहीं पशुओं के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है। बताया कि पशुओं का बिना उबला दूध पीने से इसके इंसानों में फैलने का खतरा रहता है। यह बीमारी पशुओं के साथ ही इंसानों के लिए भी घातक साबित हो सकती है। चार से आठ माह की बछिया अथवा पड़ीया को जीवन में एक बार इसका टीका लगता है।

Back to top button
error: Content is protected !!