fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली : लाभार्थियों के लिए दो दिन का मौका, आधार प्रमाणीकरण करा लें वरना नहीं मिलेगी पेंशन

चंदौली। आधार प्रमाणीकरण न कराने वाले लाभार्थी पेंशन योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं। उनके लिए दो दिन का समय शेष है। 20 अगस्त तक आधार प्रमाणीकरण कराने वाले लाभार्थियों के खाते में ही पेंशन की धनराशि जाएगी। ऐसे में समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्या ने लाभार्थियों से दो दिनों के अंदर आधार प्रमाणीकरण कराने की अपील की है।

 

जिले में वृद्धावस्था पेंशन योजना के 86,702 लाभार्थी हैं। इसमें 55,644 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण हुआ है। वहीं 30,778 लाभार्थियों ने आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया है। इससे उनका पेंशन भुगतान रुक सकता है। समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि जिन लाभार्थियों ने आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया है, वे तत्काल अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, मोबाईल नंबर के साथ किसी भी नजदीकी सहज जनसेवा केन्द्र में उपस्थित होकर आधार प्रमाणीकरण करा लें। किसी तरह की असुविधा होने पर ब्लाक में निर्धारित तिथि तक जमा करा सकते हैं।

 

इन नंबरों पर करें फोन

समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। लाभार्थी 7839071566, 7310478586,  8853416276 पर संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्या का तत्काल निस्तारण किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!