क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चकिया थाना प्रभारी ने चार्ज संभालते ही तस्कर को 5 किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार

चंदौली। चकिया थाना प्रभारी राजेश यादव ने चार्ज संभालते ही तस्करों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की शाम राजकुमार जायसवाल निवासी ग्राम हेतिमपुर को 5 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ धर दबोचा। गठित तस्कर को नेवाजगंज मोड़ के पास से गांजा के साथ पकड़ा गया। कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। आरोपित के खिलाफ कोतवाली में आर्म्स एक्ट सहित चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम
उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ला, उप निरीक्षक गिरीश चंद्र राय, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार यादव, कांस्टेबल मनोज कुमार यादव, कांस्टेबल आशुतोष चौधरी शामिल रहे

Back to top button
error: Content is protected !!