fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली : लेखपाल से करा रहे फौजदारी पत्रावलियों का काम, सुविधा शुल्क लेने का आरोप, नाराज अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर किया प्रदर्शन

चंदौली। तहसील में फौजदारी का काम लेखपाल से कराए जाने से नाराज अधिवक्ताओं ने सोमवार को तहसील गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान लेखपाल पर सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाया। चेताया कि जब तक लेखपाल को पेशकार के काम से हटाया नहीं जाएगा, तब तक न्यायिक कार्यों से विरत रहते हुए आंदोलन जारी रहेगा।

 

अधिवक्ताओं का कहना रहा कि एसडीएम लेखपाल शिवम सिंह से पेशकार का काम कराते हैं। लेखपाल को फौजदारी की फाइलें निकालने और रखने का काम सौंपा गया है। इसके बदले सुविधा शुल्क की मांग करता है। समयावधि बीत जाने के बाद भी धन उगाही के लिए वारंट जारी कर दिया जाता है। कहा कि लेखपाल के रवैये की वजह से काफी दिक्कत होती है। इससे वादकारियों व अधिवक्ताओं में रोष गहराता जा रहा है। इसको लेकर कई बार एसडीएम से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रदर्शन करने वालों में अधिवक्ता रामचंद्र, जिलाजीत सिंह, विजयबहादुर यादव, कमला यादव, सत्यानंद तिवारी,  रणविजय, लक्ष्मीकांत, कृष्णानंद मौर्य, रिंकू आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!