fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः गर्मी में शीतल पेयजल के लिए नहीं भटकेंगे नगरवासी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की पहल पर लगेगा वाटर कूलर, सुनी चालकों की समस्या

REPORTER: तरुण भार्गव

चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा की पहल पर चकिया नगर में वाटर कूलर की व्यवस्था कराई जा रही है। इससे न सिर्फ नगरवासियों को गर्मी में ठंडा पानी मिलता रहेगा, बल्कि बाजार आने वाले लोगों को भी सहूलियत होगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सलया ताल में स्थानांतरित किए गए वाहन स्टैंड का भी जायजा लिया। चालकों से बातकर उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही निदान का भरोसा दिलाया।


नगर में गर्मी के दिन लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मुकम्मल व्यवस्था नहीं थी। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में तहसील व नगर पंचायत प्रशासन ने पहल की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की पहल पर नगर स्थित महारानी काली मंदिर परिसर में वाटर कूलर लगवाया जाएगा। ताकि लोगों को गर्मी में शीतल पेयजल मिलता रहे। एसडीएम ने बताया कि सलया ताल में स्थानांतरित किए गए वाहन स्टैंड को भी सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने चालकों से बातकर उनकी समस्याएं जानीं। साथ ही शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया। नगर में लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए वाहन स्टैंड को सलया ताल में स्थानांतरित कराया गया है। इससे काफी राहत मिलेगी। वहीं लोगों को जाम में फंसकर घंटों इंतजार नहीं करना होगा।

Back to top button
error: Content is protected !!