fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः कृषि विभाग का बीज गोदाम बदहाल, पानी से भींगकर नष्ट हो रहा हजारों का सामान, अफसर बेपरवाह

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया ब्लाक परिसर में बना कृषि विभाग का बीज गोदाम बदहाल है। बारिश के दिनों में जर्जर छत टपकती है। इससे अंदर रखा सामान व उपकरण पानी में भींगकर बर्बाद हो रहा है। सबकुछ जानकर भी विभागीय अफसर मौन साधे हुए हैं। भारतीय किसान यूनियन ने इसकी मरम्मत कराने की मांग की है।

बीज, उपकरण, दवा आदि के सुरक्षित तरीके से रखरखाव के लिए ब्लाक परिसर में बीज गोदाम बनाया गया है। हालांकि पिछले काफी दिनों से इसकी मरम्मत नहीं कराई गई। इसकी वजह से बीज गोदाम उपेक्षा का शिकार है। स्थिति यह है कि बारिश का पानी टपकता रहता है। इससे अंदर रखा बीज व अन्य सामग्री भींगकर खराब हो रही है। अधिकारी सबकुछ देखकर भी कोई पहल नहीं करते हैं। इससे लोगों में रोष है। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के जिलाध्यक्ष विकास कुमार पांडेय ने गोदाम की बदहाल व्यवस्था के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि अधिकारियों की अनदेखी से किसानों में वितरित किया जाने वाला जिप्सम तथा अन्य सामान पानी में भीग कर खराब हो जा रहा है। यदि जिप्सम किसानों को मिले तो उनके खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी। इस संबंध में गोदाम प्रभारी उमाकांत मौर्य ने बताया कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों को बार-बार पत्र लिखा जा चुका है। जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे का कहना रहा कि नया भवन को बनवाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। वहां नया बीज गोदाम बनवाया जाएगा।

Back to top button