fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

चंदौलीः पढ़ाते नहीं टेबल पर टांग पसार कर सोते हैं कंपोजिट विद्यालय के मास्टर साहब, ग्रामीणों ने लगाए और भी गंभीर आरोप

संवाददाताः तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया विकास खंड के ग्राम सभा सिकंदरपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक की करतूत जान आप सिर पकड़ लेंगे। विद्यालय के उर्दू शिक्षक की मनमानी से न सिर्फ अभिभावकों बल्कि शिक्षकों में भी रोष है। आरोप है कि शिक्षक मनमाने तरीके से विद्यालय आते हैं बल्कि बढ़ाने की बजाय टेबल पर टांग पसार कर सोते रहते हैं। ग्राम प्रधान और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित डीएम को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों की ओर से लिखे गए प्रार्थना पत्र के अनुसार सिकंदरपुर के कंपोजिट विद्यालय के उर्दू शिक्षक मोहम्मद जफर मनमानी करते हैं। एक तो समय से विद्यालय नहीं पहुंचते हैं दूसरे हेड मास्टर के मना करने के बावजूद उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करते हैं। पढ़ाने की बजाय स्कूल में सोते रहते हैं जिससे बच्चों पर बुरा असर पड़ता है। इससे विद्यालय के अन्य शिक्षकों में भी रोष रहता है। अभिभावकों ने सोते हुए शिक्षक की फोटो खींची और उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!