fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः डिग्री कालेज के छात्रों ने किया प्राचार्य का घेराव, इस वजह से थे नाराज

चंदौली। सकलडीहा पीजी कालेज के छात्रों ने काउंसिलिंग में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। प्राचार्य से मिलकर शिकायत दर्ज कराई और काउंसिलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग की। विवाद बढ़ता देख प्राचार्य ने जांच कर अगले दिन दोबारा काउंसिलिंग कराने की बात कही। इसपर छात्रों के दूसरे गुट ने नाराजगी जताते हुए छात्र संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ. प्रमोद सिंह का घेराव किया और काउंसिलिंग शुरू कराने की मांग पर अड़ गए। प्राचार्य ने किसी तरह छात्रों समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।
सकलडीहा पीजी कालेज में दूसरी सूची की काउंसिलिंग चल रही हैं। 21 से 23 अक्तूबर तक कुल तीन सौ छात्रों की काउंसिलिंग कालेज प्रशासन को करनी है। गुरुवार को जैसे ही काउंसिलिंग शुरू हुई छात्रों के एक गुट ने धांधली का आरोप लगाते हुए हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि जांच के बाद ही काउंसिलिंग होनी चाहिए। इसपर प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने जांच कराकर दोबारा काउंसिलिंग कराने को कहा। इसके बाद काउंसिलिंग के लिए लाइन में खड़े छात्र, छात्र संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह यादव के नेतृत्व में प्राचार्य प्राचार्य का घेराव कर काउंसिलिंग बंद नहीं करने की बात कही। कहा कि दूर दराज से चलकर छात्र आए हैं। इनकी काउंसिलिंग होनी चाहिए। प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने जांचकर दूसरे दिन से सभी छात्रों की काउंसिलिंग कराने की बात कहते हुए समझा बुझाकर छात्रों को शांत कराया।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!