fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : कहीं नहर पटी तो कहीं नलकूप खराब, धान पर संकट, किसान दिवस में अन्नदाताओं ने उठाई समस्याएं, डीएम ने अफसरों को निस्तारण का दिया निर्देश

चंदौली। कृषि प्रधान जनपद में खरीफ सीजन में सिंचाई संसाधनों का हाल बेहाल है। कहीं नहर पटी हुई है तो कहीं नलकूप खराब हैं। वहीं मौसम भी दगाबाज बना हुआ है। ऐसे में धान की फसल पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस में अन्नदाताओं ने जिलाधिकारी के समक्ष समस्याएं गिनाईं।

 

कृषि उपनिदेशक विजेंद्र कुमार ने पिछले आयोजन की कार्यवृत्त पढ़कर सुनाया। बताया कि किसानों की समस्या से चंद्रप्रभा डिवीजन के एक्सईएन को अवगत कराया जा चुका है। नलकूपों के लिए लो वोल्टेज की समस्या से भी अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। धरहरा गांव में तीन नलकूप का स्टीमेट बना दिया गया है खेत खाली होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। किसानों का कहना रहा कि नलकूप शोपीस बने हुए हैं। कहीं बिजली नहीं तो कहीं मोटर खराब है। इससे फसल बेपानी सूख रही है। नहरों की सफाई में गंभीरता नहीं बरती गई। इसके चलते टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा। किसानों ने नलकूपों के खराब ट्रांसफार्मरों को शीघ्र बदलने की मांग की। कुछ किसानों ने बताया कि नौगढ़ में पानी की किल्लत की वजह से मात्र 10-15 प्रतिशत ही धान की रोपाई हो सकी है। खाद के लिए भी दिक्कत हो रही है। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराएं। ताकि उन्हें परेशानी न झेलनी पड़े। शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।

Back to top button
error: Content is protected !!