fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः आर्केस्ट्रा के दौरान हुई मारपीट में दूसरी मौत, घायल चौकीदार ने इलाज के दौरान तोड़ दिया दम, परिवार में मातम

चंदौली। बलुआ थाना अंतर्गत अमिलाई गांव में विगत मंगलवार को तिलकोत्सव कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा के दौरान हुई मारपीट में घायल गांव निवासी 60 वर्षीय चौकीदार कन्हैया पासवान की शुक्रवार को इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। इसी घटना में 70 वर्षीय राधिक देवी की पहले की मौत हो चुकी है।
मंगलवार को अमिलाई गांव में सुभाष पासवान के पुत्र योगेश पासवान का तिलक था। घर के लोगों ने मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा किया था। गांव की दलित बस्ती के भी कुछ मनबढ़ लोग नाच देखने आए थे। मनपसंद गाना बजाने को लेकर पासवान और हरिजन जाति के लोगों में मारपीट हो गई। मनबढ़ युवकों ने आधा दर्जन लोगों को लाठी, डंडे और राड के पीटकर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान ही बीचबचाव कर रही सुभाष पासवान की मां 70 वर्षीय राधिका देवी की चोट लगने से मौत हो गई। गांव निवासी बलुआ थाने के चौकीदार कन्हैया पासवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा था। शुक्रवार को कन्हैया ने भी दम तोड़ दिया। बलुआ इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस की तैनाती की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!