
चंदौली। चंदौली मझवार समेत डीडीयू मंडल के सात स्टेशनों की सूरत बदलने वाली है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों का कायाकल्प कराया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश के जिन 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे, उनमें ये स्टेशन भी शामिल हैं। मार्च तक स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य पूरा हो जाएगा। स्टेशनों के पुनर्विकास से यात्रियों को सहूलियत होगी। वहीं ट्रेनों का परिचालन भी सुगम होगा।

डीआरएम राजेश गुप्ता ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया जंक्शन का लगभग 299 करोड़ रुपये, अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन का लगभग 13 करोड़ रुपये, सासाराम स्टेशन का लगभग 21.32 करोड़ रुपये, भभुआ रोड लगभग 24.22 करोड़ रुपये, कुदरा स्टेशन 18.76 करोड़ रुपये, दुर्गावती स्टेशन 18.04 करोड़ रुपये और चंदौली मझवार स्टेशन का 21.70 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
स्टेशनों पर होंगे ये काम
स्टेशनों पर भविष्य में यात्रियों की सुविधा, सुगमता व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, फुटओवर ब्रिज, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, दिव्यांग सुविधाओं, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच पथ, संकेत एवं निर्देश बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले और उद्घोषणा प्रणाली, सुंदरीकरण आदि कार्य कराए जाएंगे। पीएम के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्टेशनों पर भी आयोजन होगा। इसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा स्कूली बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता आदि का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।