fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः कभी बीजेपी के सिपहसलार थे, भागीदारी परिवर्तन मोर्चा ने दिया चकिया से टिकट

चंदौली। देखते जाइए आगे-आगे होता है क्या। कभी बीजेपी के सिपहसलार रहे सुभाष सोनकर को असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम, बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी और वामन मेश्राम की बहुजन मुक्ति पार्टी के गठबंधन वाले भागीदारी परिवर्तन मोर्चा ने सुरक्षित चकिया विधान सभा से अपना उम्मीदवार बनाया है। यह सीट जन अधिकार पार्टी के हिस्से में आई है।
सुभाष सोनकर लंबे समय तक बीजेपी में रहे। पार्टी से मोहभंग हुआ तो बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी में शामिल हो गए। एआईएमआईएम, जनअधिकार पार्टी और बहुजन मुक्ति पार्टी के गठबंधन वाले भागीदारी परिवर्तन मोर्चा ने इन्हें चकिया विधान सभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस निर्णय से जनअधिकार पार्टी और सुभाष सोनकर के समर्थक काफी खुश हैं। समर्थकों का कहना है कि पार्टी के इस निर्णय से चकिया विधान सभा का समीकरण बदल जाएगा। तीसरा मोर्चा बड़े दलों की नींद खराब कर देगा।

Back to top button
error: Content is protected !!