fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : अमड़ा विद्युत उपकेंद्र पर बिजली संकट को लेकर भड़के ग्रामीण, सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने दी चेतावनी

चंदौली। जिले के सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अमड़ा विद्युत उपकेंद्र पर लगातार बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर सोमवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। क्षेत्र में हो रही भीषण बिजली कटौती से परेशान दर्जनों गांवों के लोग उपकेंद्र पहुंच गए। वहीं अपनी समस्याएं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के समक्ष रखीं। पूर्व विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि तत्काल कमियों को दूर कर बिजली आपूर्ति सुचारू करें, वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

ग्रामीणों ने बताया कि अमड़ा उपकेंद्र से जुड़े अधिकांश फीडरों को 24 घंटे में केवल एक घंटे ही बिजली मिल रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस गंभीर समस्या को सुनते ही मनोज सिंह डब्लू ने मौके से ही विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से फोन पर वार्ता की और ग्रामीणों की पीड़ा से उन्हें अवगत कराया।

 

उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिजली की इस किल्लत ने ग्रामीणों का धैर्य तोड़ दिया है। यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे स्वयं ग्रामीणों के साथ मिलकर अमड़ा उपकेंद्र पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने मांग की कि बिजली आपूर्ति रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित की जाए और उपकेंद्र की तकनीकी खामियों को तत्काल दूर किया जाए।

 

इस दौरान मौके पर पहुंचे एक्सईएन सकलडीहा और एसडीओ ने बताया कि अमड़ा उपकेंद्र को बिजली गाजीपुर जनपद के जमानियां से प्राप्त होती है, जहां से सीमित आपूर्ति के चलते एक-एक घंटे की कटौती कर बिजली का वितरण किया जा रहा है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि मंगलवार तक आपूर्ति व्यवस्था को सुधारा जाएगा और गुरुवार से क्षेत्र को पर्याप्त बिजली मिलने लगेगी। साथ ही, जर्जर उपकेंद्रों की मरम्मत का कार्य भी जल्द शुरू होगा। इस मौके पर विकास सिंह, विशाल सिंह, बृजेश सिंह, शिवम सिंह, गोलू सिंह, टेमन सिंह, आनंद सिंह, मुकेश यादव, चंदन यादव, शेरू सिंह व समीर अंसारी समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Back to top button