
चंदौली। जनपद के संस्कृत शिक्षकों की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में वैदिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नवागत जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह एवं वित्त लेखा अधिकारी आकाश पांडे का पारंपरिक वैदिक रीति से अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण से हुई, जिसके माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, “संस्कृत हमारी सांस्कृतिक विरासत की आत्मा है। इसे जीवंत बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है और इसमें संस्कृत शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि संस्कृत शिक्षा के उत्थान हेतु आवश्यक संसाधन और सहयोग मुहैया कराया जाएगा।
वित्त अधिकारी आकाश पांडे ने कहा, “संस्कृत शिक्षकों ने जिस श्रद्धा से हमें सम्मानित किया, वह मेरे लिए अविस्मरणीय अनुभव है। मैं भविष्य में संस्कृत संस्थानों को हरसंभव वित्तीय और प्रशासनिक सहायता देने का प्रयास करूंगा।”
समारोह में प्राचार्य शिवनारायण तिवारी, अजय श्याम तिवारी, अतुल रतन मिश्रा, विशाल पांडे, चंद्रकांत द्विवेदी, शुभम पांडे, ऋषिकेश मिश्रा, राम मोहन मिश्रा, और श्रेयांश ओझा सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।
शिक्षकों ने मांग की कि संस्कृत शिक्षण संस्थानों को भी अन्य विषयों की तरह बराबरी का दर्जा और सुविधाएं मिलनी चाहिए।