fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

chandauli news: चंदौली के दो इंस्पेक्टर हुए सस्पेंड, एसपी अंकुर अग्रवाल की कार्रवाई से मची खलबली

चंदौली। पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल ने लापरवाही पर दो निरीक्षकों को निलंबित कर दिया है। बबुरी थाने से हटाकर चकरघट्टा थाना प्रभारी बनाए गए राजेश कुमार सरोज को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं चकिया प्रभारी निरीक्षक से लाइन में भेजे गए मुकेश कुमार भी निलंबित कर दिए गए हैं। एसपी की कार्रवाई से महकमे में खलबली मची है। राकेश कुमार को चकरघट्टा थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

लापरवाही पर नप गए दोनों इंस्पेक्टर
बबुरी थाना अंतर्गत उतरौत गांव में दबंगों ने युवती पर कड़ाही का गर्म तेल फेंक दिया और दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। उस समय राजेश सरोज बबुरी के थाना प्रभारी थे। उन्होंने इस गंभीर मामले को काफी हलके में लिया और फौरी कार्रवाई नहीं की। हालांकि एसपी ने उन्हें बबुरी से हटाकर चकरघट्टा भेज दिया था। इस मामले में युवती का परिवार शनिवार को एसपी से मिला। युवती ने तत्कालीन थाना प्रभारी राजेश सरोज की लापरवाही की पोल खोल कर रख दी। नाराज एसपी ने चकरघट्टा थाना प्रभारी राजेश सरोज को निलंबित कर दिया। वहीं चकिया कोतवाली प्रभारी से लाइन में भेजे गए मुकेश कुमार भी निलंबित कर दिए गए हैं। कोयला से जुड़े पुराने मामले में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि उतरौत मामले में लापरवाही बरतने पर निरीक्षक राजेश सरोज को निलंबित कर राकेश कुमार को चकरघट्टा थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक मुकेश कुमार एक जांच में दोषी पाए जाने पर निलंबित किए गए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!