- करेंट से अधेड़ की मौत, बाइक ने महिला को मारी टक्कर घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम, कार्रवाई में जुटी रही पुलिस
- करेंट से अधेड़ की मौत, बाइक ने महिला को मारी टक्कर
- घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम, कार्रवाई में जुटी रही पुलिस
चंदौली। बबुरी में गुरुवार को दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। बिजली करेंट से अधेड़ की मौत हो गई। वहीं बाइक की टक्कर से महिला की जान चली गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। वहीं आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
बबुरी थाना क्षेत्र के मुस्खापुर निवासी लालमुनी चकिया मुगलसराय मार्ग धर्म कांटा के पीछे धान की रोपाई कर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने महिला को टक्कर मार दी। बाइक के धक्के से महिला की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर उचित कार्रवाई में जुटी रही।
वहीं घर में बिजली का तार जोड़ते समय प्रभु प्रजापति (50 वर्ष) करेंट की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभु को दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। पिता की मौत से बेटे-बेटियों की रो-रोकर बुरा हाल रहा।