fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सड़क पर चलते-चलते पलट गया ट्रेलर, दो बाइकें दबकर क्षतिग्रस्त, कई बाइक सवारों ने भागकर बचाई जान

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के महेवा गांव में बुधवार दोपहर आलू मिल-लंका मार्ग पर बालू से लदा एक ट्रेलर पलट गया। इससे सड़क पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। एक बुलेट और एक डिस्कवर बाइक ट्रेलर के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गईं। कई बाइक सवारों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद इलाके में लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों और जीवितपुत्रिका की पूजा करने जा रही व्रती महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

आलू मिल-लंका मार्ग पर ट्रेलर जा रहा था। सड़क पर गड्ढा होने की वजह से अचानक सड़क पर पलट गया। वहीं ट्रेलर में लदी गिट्टी सड़क पर बिखर गई। इससे मार्ग पर जाम लग गया। घटना के दौरान समीप खड़ी दो बाइकें ट्रेलर की चपेट में आ गईं। वहीं कई बाइक सवार ट्रेलर पलटता देख भाग खड़े हुए। बाइक भगाकर दूर ले जाकर किसी तरह अपनी जान बचाई। लोगों ने घटना की सूचना अलीनगर पुलिस को दी। पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और कुछ तस्वीरें खींचकर चली गईं, लेकिन जाम हटवाने के लिए कोई कवायद नहीं की गई। घटना के बाद काफी देर तक मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

Back to top button