- बैंक से रुपये निकालकर जाते समय ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को लूटा
- शातिर लुटेरों के साथ दो बाल अपचारियों ने लूट में निभाई अहम भूमिका
- एसपी ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने पिछले दिनों ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से चार लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बाल अपचारियों समेत चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट के 1.91 लाख रुपये बरामद किए गए। वहीं तमंचा और कारतूस भी मिला। लूट की घटना में दो बालक अपचारियों ने अहम भूमिका निभाई थी। एसपी ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की।
21 सितंबर को ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सुनील कुमार पुत्र रामजतन प्रजापति निवासी ग्राम फुल्ली थाना सकलडीहा अपने मित्र सेवालाल के साथ यूनियन बैंक पौनी से चार लाख रुपये निकालकर अपने ग्राहक सेवा केंद्र तुलसी आश्रम लोनार लेकर जा रहे थे। उसी समय विपरीत दिशा से बाइक से आ रहे तीन लोगों ने नागनपुर नहर के पास सुनील कुमार का पैसो वाला बैग छीनकर दो बाइक से और एक पैदल ही भाग गया। घटना के बाद पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने छानबीन के आधार पर आरोपित नोनार निवासी सुहेल खान पुत्र स्व. साहब अली और अमित यादव पुत्र रामअवध यादव व दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वादी पैसा निकालने के लिए यूनियन बैंक शाखा पौनी गए थे। इसके बारे में उन्हें जानकारी थी। पैसे लेकर वापस आते समय अभियुक्त दीपक यादव व दोनों बाल अपचारी असलहे के साथ बाइक पर सवार होकर तुलसी आश्रम नोनार स्थित अस्पताल के बगल में इन्तजार करने लगे। शाम पौने चार बजे के आस-पास वादी के बैंक से पैसा लेकर चलने पर अभियक्त सुहेल खान ने सूचना देने के पश्चात बैंक से ही अपने पल्सर मोटरसाइकिल से वादी के पीछे लगा था। नागनपुर नहर पटरी के पास स्थित पेड़ के बगल में वादी की बाइक रोकते हुए असलहा दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया। पूर्व से ही अभियुक्त अमित यादव घटना स्थल से कुछ दूर स्थित नहर पुलिया के पास खडा होकर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखा था। छिनैती की घटना हो जाने के बाद अभियुक्तगण/बाल अपचारीगण बनारस जाकर कैण्ट रेलवे स्टशेन के बगल में 60-60 हजार रुपये आपस में बाट लिए।