चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के सैदपुरा गांव के समीप ट्रैक्टर ने मोपेड में टक्कर मार दी। इससे मोपेड पर बैठी महिला सड़क पर गिर गई। ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस लोगों को समझाकर शांत कराने में जुटी रही।
अलीनगर थाना के धमिना गांव निवासी महेश अपनी पत्नी शीला देवी को लेकर अपनी मां के दाह संस्कार में कैली घाट गए थे। दाह-संस्कार के बाद मोपेड से पति-पत्नी वापस घर लौट रहे थे। सैदपुरा गांव के समीप बेकाबू ट्रैक्टर ने मोपेड में टक्कर मार दी। इससे महिला वाहन से सड़क पर गिर पड़ी और ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई।
घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं ग्रामीण आक्रोशित हो गए। लोगों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस लोगों को समझाने में जुटी रही।