fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : दुकान का ताला तोड़कर नकदी, चांदी के सिक्के व बर्तन ले गए चोर, छानबीन में जुटी पुलिस

चंदौली। पीडीडीयू नगर रोडवेज बस स्टैंड के सामने एलबीएस कटरा में चाय की बंद दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी, चांदी के सिक्के और बर्तन पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार इस समय मथुरा गए हुए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे चाय विक्रेता के पुत्र ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।

 

एलबीएस कटरा में राजेंद्र की चाय की दुकान है। राजेंद्र पिछले दिनों दुकान बंद कर मथुरा की यात्रा पर गए हैं। इसी बीच चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर रखे लगभग 30 हजार रुपये नकदी, चांदी के सिक्के और बर्तन पार कर दिया। सोमवार को आसपास के दुकानदारों ने मकान का ताला टूटा देख भुक्तभोगी को फोनकर घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद राजेंद्र के पुत्र मनीष कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौका-मुआयना किया। मनीष ने बताया कि नकदी, चांदी के सिक्के व बर्तन चोरी हुए हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!