चंदौली। जिला मुख्यालय पर दो मेडिकल स्टोर संचालकों में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार की रात मारपीट हो गई। एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के मेडिकल स्टोर के सामने अपनी गुमटीनुमा बड़ी सी दुकान लाकर रख दी गई। इससे तनाव पैदा हो गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौके से दुकान हटवाकर यथा स्थिति कायम की। वहीं दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी रही। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
राकेश पांडेय की जिला अस्पताल के बगल में बजरंग मेडिकल स्टोर के नाम से दवा की दुकान है। श्रेया मेडिकल स्टोर के संचालक नवनीत सिंह से जमीन का विवाद चल रहा है। आरोप है कि श्रेया मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा राकेश पांडेय की मेडिकल स्टोर के सामने एक बड़ी सी गुमटीनुमा दुकान लाकर रख दी गई। इसकी जानकारी होने पर राकेश पांडेय मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। राकेश पांडेय का आरोप है कि उनके साथ मारपीट के साथ असलहे से कान पर हमला किया गया, जिसमें वे जख्मी हो गए।
सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से गुमटीनुमा दुकान को वहां से हटवाया। वहीं मामले को शांत कराने में जुट गई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। दूसरे पक्ष का कहना है कि पहले से हमारी दुकान वहां थी। हमने जमीन की रजिस्ट्री कराई है। ऐसे में दुकान रखना अपराध कैसे हो गया। पुलिस ने जबरन उनकी दुकान को हटवाया। कोतवाल गगनराज सिंह का कहना रहा कि गुमटीनुमा दुकान को हटवाकर यथास्थिति बहाल करा दी गई है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।