fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मेडिकल स्टोर में हजारों की चोरी, दीवार फांदकर घुसे चोर, समेट ले गए माल

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बहरवानी गांव स्थित सदगुरु दवाखाना में घुसे चोर नकदी समेत सामान समेट ले गए। दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।

 

दुकान की पिछली दीवार फांदकर चोर दुकान में घुसे। चोर दुकान में रखी नकदी समेत 50 हजार की दवाइयां, बैट्री, इन्वर्टर, फ्रिज, लैपटाप उठा ले गए। चोर गुल्लक में रखे 70 हजार रुपये और कैश काउंटर में रखे 20 हजार रुपये नकदी भी ले गए। दुकानदार ने घटना की जानकारी 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को दी। चोरी की खबर के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Back to top button