fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सकलडीहा डिग्री कालेज में फिर आंदोलित हुए छात्र, लगाए गंभीर आरोप, बोले, छात्रों संग हुआ दुर्व्यवहार और की गई मारपीट, माफी मांगें प्राचार्य

चंदौली। सकलडीहा डिग्री कालेज के छात्र फिर आंदोलित हो गए हैं। छात्र गुरुवार को कालेज परिसर में धरने पर बैठ गए। आरोप लगाया कि प्राचार्य की ओर से छात्रसंघ के बजट के बारे में पूछने पर कई छात्रों को पीटा गया। वहीं कर्मचारियों से भी दुर्व्यवहार किया जाता है। उनका रवैया ठीक नहीं है। छात्रों ने मांग किया कि प्राचार्य उनसे माफी मांगे और छात्रों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाए।

 

छात्रों का कहना रहा कि प्राचार्य का व्यवहार छात्रों के प्रति ठीक नहीं है। उनसे छात्र संघ कोष में मौजूद धनराशि और बजट के बारे में पूछा गया था, लेकिन उन्होंने छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया। कालेज के कर्मचारियों के साथ भी उनका रवैया ठीक नहीं है। मंगलवार को भी कालेज में विवाद हुआ था। कॉलेज खुलते ही छात्र नेता राहुल राजभर के नेतृत्व में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य कक्ष पहुंचा और छात्र संघ कोष के बारे में जानकारी मांगी। इसे लेकर प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार पांडेय व छात्रों के बीच विवाद शुरू हो गया। धक्का मुक्की भी हुई। मौजूद शिक्षकों ने बीचबचाव किया। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। आरोप लगाया कि छात्र संघ कोष के नाम पर पैसा लिया जाता है लेकिन खर्च की जानकारी नहीं दी जाती है। प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार पांडेय का कहना है कि कुछ ही छात्र हैं जो माहौल को बिगाड़ रहे हैं। पूरा प्रकरण शांत हो गया था, लेकिन कुछ लोगों की बातों में आकर छात्र शैक्षणिक गतिविधियों को प्रभावित कर रहे हैं।

Back to top button