fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कच्ची उम्र में उड़ाने लगा बाइकें, चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ बाल अपचारी गिरफ्तार

चंदौली। धीना थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की तीन मोटरसाइकिलों की बरामदगी करते हुए एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।

 

धीना थाना प्रभारी रमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक बाल अपचारी जमानिया से डेढ़गावा की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर जमानिया-धीना बॉर्डर पर नाकाबंदी की गई। थोड़ी देर बाद एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने भागने का प्रयास किया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

 

पूछताछ में बाल अपचारी ने स्वीकार किया कि मोटरसाइकिल चोरी की है। उसने यह भी खुलासा किया कि एक अन्य मोटरसाइकिल डेढ़गावा के पास झाड़ियों में छिपाई गई है। उसके बताए स्थान पर पुलिस ने दूसरी मोटरसाइकिल भी बरामद की। आगे की पूछताछ में उसने बताया कि तीनों मोटरसाइकिलें अलग-अलग स्थानों (करंडा, जमानिया, और सकलडीहा) से चोरी की गई थीं। चोरी की गाड़ियां बिहार में बेचने की योजना थी। बाल अपचारी के खिलाफ धीना थाने में पहले से (मु0अ0सं0 98/2024, विभिन्न धाराओं और आर्म्स एक्ट) के तहत मुकदमे दर्ज हैं।

 

बरामद मोटरसाइकिलों का विवरण:

  1. UP61S9285 (हीरो स्प्लेंडर प्लस, काला रंग)
  2. UP67AD8076 (हीरो स्प्लेंडर प्लस, काला रंग)
  3. UP54AM7472 (हीरो स्प्लेंडर प्लस, काला रंग)

Back to top button