fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: एसपी मातहतों को लगातार सुना रहे रात्रि गश्त बढ़ाने का फरमान, इधर चोरों ने पार कर दिया नकदी सहित चार लाख का सामान

चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के मचवल और किडीहरा गांवों में शुक्रवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए नकदी सहित लगभग चार लाख के कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। यह हाल तब है जब एसपी आदित्य लांग्हे रोजाना रात्रि में थानों का औचक निरीक्षक कर रात की गश्त बढ़ाने का फरमान जारी कर रहे हैं। वैसे भी क्षेत्र में चोरी की यह पहली वारदात नहीं है। चोर ठेकहा सहित कई परिषदीय विद्यालयों का ताला चटकार सामान गायब कर चुके हैं लेकिन पुलिस एक भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।

 

हौसलाबुलंद चोरों ने बीती रात किडीहरा गांव निवासी सोहेल अंसारी और मचवल के रवि सिंह के घर में घुसकर नकदी, लगभग चार लाख के आभूषणों सहित अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया घटना की जानकारी होने पर घर के लोग सन्न रह गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। शहाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वैसे शहाबगंज क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं।

Back to top button