fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : रामनगर डोमरी में होगी शिवमहापुराण कथा, आएंगे सीएम योगी, डीएम व एसपी ने देखी व्यवस्था

चंदौली। डोमरी, रामनगर स्थित सतुआ बाबा आश्रम के पास 20 नवंबर से 26 नवंबर तक सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा होगी। कथा वाचक प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) भक्तों को महादेव की महिमा की कथा का रसपान कराएंगे। इसमें लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कथा में सम्मिलित होने आएंगे। ऐसे में वाराणसी और चंदौली प्रशासन अलर्ट है। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर तैयारी देखी।

 

जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल पर स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति और यातायात प्रबंधन को लेकर वाराणसी के अधिकारियों और आयोजक समिति के प्रमुख सतुआ बाबा के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि कथा स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो और सफाई व्यवस्था नियमित बनी रहे। इसके साथ ही, उन्होंने चलित शौचालय की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने पड़ाव से कथा स्थल तक आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती और यातायात प्रबंधन पर जोर दिया। उन्होंने भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने और कथा स्थल के पास समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

डीएम और एसपी ने यातायात प्रबंधन को सुचारु बनाने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष पुलिस प्रबंधन पर बल दिया। उन्होंने आयोजकों और अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने की सलाह दी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि सात दिवसीय कथा आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो। इस मौके पर अन्य जिला अधिकारी और आयोजन समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Back to top button