
- एसडीएम के निरीक्षण में लचर स्वास्थ्य सुविधाओं की खुल गई पोल डीएम तक पहुंची थी अस्पताल से डाक्टरों के नदारद रहने की शिकायत गैरहाजिर चिकित्सकों के खिलाफ डीएम व सीएमओ को भेजी जाएगी रिपोर्ट
- एसडीएम के निरीक्षण में लचर स्वास्थ्य सुविधाओं की खुल गई पोल
- डीएम तक पहुंची थी अस्पताल से डाक्टरों के नदारद रहने की शिकायत
- गैरहाजिर चिकित्सकों के खिलाफ डीएम व सीएमओ को भेजी जाएगी रिपोर्ट
चंदौली। लाख कवायद के बावजूद अस्पतालों से चिकित्सकों के गायब रहने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को एसडीएम के निरीक्षण के दौरान धानापुर सीएचसी में मात्र एक डाक्टर मिला। शेष 8 डाक्टर अनुपस्थित पाए गए। वहीं दो स्टाफ भी नदारद थे। लापरवाही पर एसडीएम ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने डीएम व सीएमओ को रिपोर्ट भेजने की बात कही। अचानक एसडीएम के अस्पताल धमकने से चिकित्साकर्मियों में खलबली मची रही।
दरअसल, अस्पताल से चिकित्सकों के गायब रहने की शिकायत डीएम निखिल टी फुंडे तक पहुंची थी। डीएम के निर्देश पर एसडीएम मंगलवार को अस्पताल की जांच करने के लिए पहुंचे थे। उस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मात्र एक डाक्टर मिला। वहीं अस्पताल में कार्यरत शेष 8 चिकित्सक गैरहाजिर मिले। वहीं स्टाफ भी गायब थे। अस्पताल के अधीक्षक डा. रमेश प्रसाद, सुभ्रा तायल, डा. संदीप कुमार, डा. एके यादव, डा. संजय कुमार मिश्रा, डा. कालिका प्रसाद, डा. श्वेता बरनवाल, डा. चंद्रभाल, डा. राजेश भारती, बीपीएस सविता देवी अनुपस्थित रहे। एसडीएम ने कहा बिना बताए छुट्टी पर जाना अपराध है। इसको लेकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। लापरवाह चिकित्सकों पर गाज गिरनी तय है।