fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बरसात में बह गई आधी सड़क, न विधायक सुन रहे न जिला पंचायत सदस्य, परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन  

चंदौली। भोगवार गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय और हरिजन बस्ती की ओर जाने वाली आधी सड़क बारिश में बह गई। यही रास्ता सरकारी अस्पताल और आंगनबाड़ी केंद्र भी जाता है। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि विधायक और जिला पंचायत सदस्य से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। गांववासियों ने जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की।

पिछले दिनों तेज बारिश के दौरान भोगवार गांव के प्राथमिक स्कूल और हरिजन बस्ती की ओर जाने वाली सड़क को जाने वाली सड़क बह गई। पुलिया के पास पानी के बहाव के चलते सड़क का आधा हिस्सा बस गया। इसकी वजह से वाहनों के आवागमन में मुश्किल खड़ी हो गई है। इसको लेकर लोगों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई। ग्रामीणों का कहना रहा कि बारिश में सड़क बह जाने से तमाम तरह की दिक्कतें हो रही हैं। इसको लेकर विधायक और जिला पंचायत सदस्य से गुहार लगाई गई, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। बताया कि इसी मार्ग पर अस्पताल भी पड़ता है। इसी रास्ते से होकर एंबुलेंस जाती हैं। ऐसे में इसकी मरम्मत जरूरी है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की।

Back to top button